यह वीडियो एक युवक और पुलिस के बीच हुए विवाद के दौरान का है। मामला ओल्ड फरीदाबाद के बाड़ा मोहल्ले का है। लॉकडाउन में बेवजह घर से निकला यह युवक रोके जाने पर पुलिस पर गुस्सा हो गया। पुलिस भी संयम नहीं बरत पाई और ऐसी जगह डंडा मारा कि युवक को दिन में तारे नजर आ गए। खूब हंगामा हुआ, लेकिन बाद में दोनों ने बैठकर सुलह कर ली और मामला शांत।
फरीदाबाद, हरियाणा. लॉकडाउन के बीच घर से बाहर निकलना और फिर पुलिस से झगड़ना एक युवक के लिए मुश्किल साबित हुआ। मामला ओल्ड फरीदाबाद के बाड़ा मोहल्ले का है। लॉकडाउन में बेवजह घर से निकला यह युवक रोके जाने पर पुलिस पर गुस्सा हो गया। पुलिस भी संयम नहीं बरत पाई और ऐसी जगह डंडा मारा कि युवक को दिन में तारे नजर आ गए। खूब हंगामा हुआ, लेकिन बाद में दोनों ने बैठकर सुलह कर ली और मामला शांत हो गया। बताया जाता है कि पुलिसकर्मी ने गलती से उसकी आंख में डंडा मार दिया। इससे उसे खून निकलने लगा। इसके बाद काफी हंगामा हुआ। युवक का आरोप है कि पुलिसवालों ने बेवजह उसे रोका। वहीं, पुलिसवालों ने कहा कि युवक बगैर हेलमेट और बेवजह घर से निकला था। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि दोनों के बीच समझौता हो गया है।