लड़की का यह हाइवोल्टेज ड्रामा उस वक्त सामने आया जब वो कहीं जाने के लिए एक ऑटो बुक करती है। उसको किराया ना देने पड़े इसलिए वह अपके कपड़े फाड़ लेती है और हंगामा करती है।
चंडीगढ़. आजकल आए दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। लेकिन आज हम जिसकी बारे में बात कर रहे वह बेहद ही शर्मनाक मामला है जो चंडीगढ़ का बताया जा रहा है। जहां एक लड़की को अपनी इज्जत की कोई परवाह नहीं है। उसने बीच सड़क पर हाइवोल्टेज ड्रामा करने के बाद अपने कपड़े खुद ही फाड़ लिए।
दो घंटे से ऑटो में घूम रही थी लड़की
दरअसल, लड़की का यह हाइवोल्टेज ड्रामा उस वक्त सामने आया जब वो एक ऑटो पीजीआई जाने के लिए बुक करती है। अपने स्पॉट पर पहुंचने के बाद वह ऑटो चालक को किराया दिए बिना ही चल देती है। जब ड्राइवर उससे पैसे मांगता है तो वह किराया देने से मना कर देती है और उससे विवाद करने लगती है। चालक कहता है मेरे ऑटो में एक घंटे से घूम रही है लेकिन किराया देने को तैयार नहीं।
बीच सड़क पर लड़की ने मचाया उत्पात
जब ऑटो चालक कहता है मैं तो अपना पैसा लेकर ही रहूंगा चाहे कुछ हो जाए। लेकिन पैसे न देने पड़े इसलिए वह सारी हदें पार करके अपना टॉप फाड़ लेती है और जोर-जोर से चिल्लाने लगती है। चालक के साथ गाली-गलोज पर उतर आती है, उसे धमकाती भी है। यह मामला इतना शर्मनाक हो जाता है कि कई लोग कहते हैं यह कितनी बेशर्म लड़की है। वहां मौजूत लोगों का कहना है कि यह लड़की आए-दिन किसी न किसी से विवाद करती रहती है। हालांकि यह मामला किस दिन का है यह साफ नहीं है।