वीडियो डेस्क। दिल्ली से सटे गुरुग्राम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो उस कलयुगी बहू का जिसने अपनी सास को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जब पानी सिर से ऊपर हो गया तो उसी के पति ने बहू की करतूत का वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे।
वीडियो डेस्क। दिल्ली से सटे गुरुग्राम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो उस कलयुगी बहू का जिसने अपनी सास को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जब पानी सिर से ऊपर हो गया तो उसी के पति ने बहू की करतूत का वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे। महिला का नाम कविता है जो अपने पति को धमकी देती दिखाई दे रही है। उसके बाद महिला ने अपनी सास को मारा और थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामला दर्ज किया है। वहीं महिला कविता ने भी मारपीट पर मामला दर्ज कराया है। वीडियो बनाकर युवक ने इसकी शिकायत राजेंद्र पार्क पुलिस थाने में दी है। उसमें युवक ने अपनी पत्नी पर उसकी मां के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि उसकी मां अकेली मकान की एक मंजिल पर रहती हैं और वो खुद पत्नी और बच्चों के साथ दूसरी मंजिल पर रहता है। ऐसे में बुढ़ापे में बीमारी की वजह से मां पर काम नहीं होता जिसके लिए बेटे ने कविता से मां के लिए नौकरानी लगाने की कही इस बात को लेकर पत्नी नाराज हो गई और हंगामा खड़ा कर दिया।