16 साल की लड़की को भगाकर ले गया था यह आशिक। लेकिन जब उसके नाबालिग होने से शादी में अड़चन आई, तो उठाया यह शॉकिंग कदम। प्रेमिका के घर जा पहुंचा था प्रेमी।
गुड़गांव. यह प्यार में 'पागलपन' का चौंकाने वाला उदाहरण है। एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और शादी की जिद करने लगा। जब परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश, तो उसने कट्टा निकालकर अपनी कनपटी पर रख लिया। फिर खूब हंगामा किया। यह हाईप्रोफाइल ड्रामा सेक्टर-9ए स्थित भवानी एनक्लेव में देखने को मिला। 26 साल का विपिन 16 साल की लड़की से प्रेम करता है। दोनों घर से भाग गए थे। लेकिन प्रेमिका के नाबालिग होने से यह शादी नहीं हो सकी। लिहाजा उसे प्रेमिका को घर पर छोड़ना पड़ा। शनिवार सुबह विपिन प्रेमिका के घर पहुंचा और शादी की जिद करने लगा। जब लड़की के परिजनों ने से समझाना चाहा, तो उसने कट्टा निकाल लिया। आरोपी ने लड़की के पिता पर एक फायर भी किया, हालांकि वो बाल-बाल बच गए। बाद में पुलिस की मदद से युवक को पकड़ा जा सका। करीब एक घंटे तक युवक मरने की धमकी देता रहा। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। विपिन मूलत: यूपी के इटावा का रहने वाला है। वो यहां फिरोजगांधी कॉलोनी में किराए पर रहता है।