प्यार में पड़ा 'पागलपन' का दौरा, कनपटी पर कट्टा अड़ाकर बोला-आज तो शादी करके ही जाएगा

16 साल की लड़की को भगाकर ले गया था यह आशिक। लेकिन जब उसके नाबालिग होने से शादी में अड़चन आई, तो उठाया यह शॉकिंग कदम। प्रेमिका के घर जा पहुंचा था प्रेमी।

गुड़गांव. यह प्यार में 'पागलपन' का चौंकाने वाला उदाहरण है। एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और शादी की जिद करने लगा। जब परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश, तो उसने कट्टा निकालकर अपनी कनपटी पर रख लिया। फिर खूब हंगामा किया। यह हाईप्रोफाइल ड्रामा सेक्टर-9ए स्थित भवानी एनक्लेव में देखने को मिला। 26 साल का विपिन 16 साल की लड़की से प्रेम करता है। दोनों घर से भाग गए थे। लेकिन प्रेमिका के नाबालिग होने से यह शादी नहीं हो सकी। लिहाजा उसे प्रेमिका को घर पर छोड़ना पड़ा। शनिवार सुबह विपिन प्रेमिका के घर पहुंचा और शादी की जिद करने लगा। जब लड़की के परिजनों ने से समझाना चाहा, तो उसने कट्टा निकाल लिया। आरोपी ने लड़की के पिता पर एक फायर भी किया, हालांकि वो बाल-बाल बच गए। बाद में पुलिस की मदद से युवक को पकड़ा जा सका। करीब एक घंटे तक युवक मरने की धमकी देता रहा। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।  विपिन मूलत: यूपी के इटावा का रहने वाला है। वो यहां फिरोजगांधी कॉलोनी में किराए पर रहता है।

01:45Video: हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 सालों का रिकॉर्ड, जानिए कैसे हिट हुआ फॉर्मूला01:05'जहां जाती है होता है सत्यानाश' विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण दिया पहला रिएक्शन01:09Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण01:38हरियाणा में BJP को लगा दूसरा बड़ा झटका, विधायक ने सिर्फ 2 लाइन लिख दिया इस्तीफा02:03हरियाणा चुनाव: BJP का मास्टर प्लान रेडी, टेंशन में कई मंत्री और विधायक01:34Haryana Election : भाजपा में बगावत! रणजीत सिंह चौटाला ने बढ़ाई मुश्किलें01:14Haryana में टूटा भाजपा जजपा गठबंधन, मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद Nayab Singh होंगे अगले CM01:05हरियाणा में चल रही परीक्षा या मजाक! चीटिंग का ऐसा वीडियो देख आप भी कहेंगे क्यों करवा रहे हैं एग्जाम - Watch Video01:08हरियाणा: सरेआम युवक पर फायरिंग, झाड़ू लेकर निकली महिला ने हमलावरों को दौड़ाया, देखें CCTV Video01:46नूंह हिंसा: मारे गए बजरंग दल कार्यकर्ता के भाई ने सुनाई खौफनाक कहानी, नहीं बच सका अभिषेक