नए मोटर व्हीकल्स एक्ट के बाद देशभर में जबर्दस्त ट्रैफिक चेकिंग चल रही है। पुलिस डिपार्टमेंट अपने कर्मचारियों पर भी सख्ती दिखा रहा है। लेकिन ये महाशय तो गजब निकले। जानिए तमाशा क्यों किया?
ऊना. यह मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना के अंब सबडिविजन का है। यहां ट्रैफिक चेकिंग चल रही थी। कुछ ट्रैफिक पुलिसवाले और होमगार्ड्स मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे थे। तभी उन्हें एक काले रंग की ऑल्टो का आते दिखी। कार काफी स्पीड में थी। वो जिस तरह से ड्राइव हो रही थी, उसे देखकर पुलिसवालों को आशंका हुई कि कहीं कार किसी को टक्कर न मार दे। जब पुलिसवालों ने कार रोकी, तो उसमें से एक पुलिसवाला उतरा। यह हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल था। हेड कांस्टेबल काफी ड्रिंक किए हुए था। उसके पास न गाड़ी के डाक्यूमेंट नहीं थे। पुलिसवालों ने जब चालान काटने की बात कही, तो वो भड़क उठा। तैश में आकर उसने अपशब्द कह दिए। हालांकि बाद में डीएसपी मनोज जम्वाल की सख्ती के बाद हेड कांस्टेबल का मेडिकल करवाया गया। उसका चालान काटा गया और हरियाणा पुलिस का सूचित किया गया।