वीडियो डेस्क। हरियाणा के करनाल में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे स्वामी रामदेव पत्रकारों पर भड़के नजर आए। पत्रकार के महंगाई पर पूछे सवाल पर रामदेव बाबा भड़क गए। पत्रकार ने पूछा था कि आपने कांग्रेस के टाइम में यह कहा था कि आपको ₹40लीटर तेल वाली सरकार चाहिए या महंगे तेल वाली सरकार चाहिए।
वीडियो डेस्क। हरियाणा के करनाल में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे स्वामी रामदेव पत्रकारों पर भड़के नजर आए। पत्रकार के महंगाई पर पूछे सवाल पर रामदेव बाबा भड़क गए। पत्रकार ने पूछा था कि आपने कांग्रेस के टाइम में यह कहा था कि आपको ₹40लीटर तेल वाली सरकार चाहिए या महंगे तेल वाली सरकार चाहिए। अब जबकि बीजेपी सरकार आ गई और तेल के दाम ₹100 हो गए तो आपका इस पर क्या कहना है। इस पर रामदेव भड़क गए और बोले हां मैंने यह बोला था अब बताओ मैं क्या करूं। महंगाई के सवालों पर बाबा रामदेव काफी भड़क गए और पत्रकारों से तू मैं मैं करने लगे। सुनिए उन्होंने क्या कहा?