हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित परशुराम कॉलेज का एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है। यहां एग्जाम के दौरान नकल की तलाश लेने मैनेजमेंट ने एक छात्र के सारे कपड़े उतरवा लिए।
कुरुक्षेत्र, हरियाणा. यहां के परशुराम कॉलेज में एग्जाम के दौरान नकल के शक में एक छात्र को प्रताड़ित करने का CCTV फुटेज सामने आया है। नकल की तलाशी लेने छात्र के सारे कपड़े उतरवा लिए गए। जब पर्ची नहीं मिली, तो उससे अंडरवियर तक उतारने को कहा गया। इस पर छात्र रोने लगा, तो उसे बुरी तरह पीटा गया। मामला पुलिस तक पहुंच गया है।
पीड़ित छात्र सूरज बीए फाइनल का छात्र है। वो हिस्ट्री का पेपर देने गया था। डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुदीप कुमार को उसके पास नकल की पर्ची होने का शक हुआ। उसकी तलाशी ली गई। लेकिन जब पर्ची नहीं मिली, तो उसे एक अलग कमरे में ले जाया गया। वहां उससे सारे कपड़े उतरवाए गए। लेकिन जब छात्र ने अंडरवियर उतारने से मना किया, तो डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इससे छात्र रोने लगा। छात्र को धमकी दी गई कि उसे पेपर नहीं देने दिया जाएगा और नकल का केस अलग से बना दिया जाएगा। इससे घबराया छात्र CCTV फुटेज लेकर थाने पहुंच गया। पीड़ित के पिता सर्वजीत ने कहा कि ऐसे टीचर को सख्त सजा मिलनी चाहिए। वहीं सेक्टर-5 चौकी के प्रभारी चांदीराम ने कहा कि CCTV फुटेज देखने के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी।