दिल दहलाने वाला यह मंजर हरियाणा के सोनीपत का है। ट्रैफिक चेकिंग को देखकर बाइक सवार तीन युवक इतना बौखलाए कि होमगार्ड की जिंदगी खतरे में डाल दी।
सोनीपत, हरियाणा. दिल दहलाने वाली यह घटना मंगलवार को महाराणा प्रताप चौक पर देखने को मिली। यहां ट्रैफिक चेकिंग में रोके जाने पर बाइक सवार तीन युवक इतना बौखलाए कि वे एक होमगार्ड जवान को गर्दन पकड़ अपने साथ रोड पर खींचते हुए ले गए। यह वीडियो उनक पीछे चल रही एक कार के ड्राइवर ने बनाया। बाद में बाइकर होमगार्ड जवान को छोड़कर भाग गए। घायल जवान जयदीप को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि अपाचे बाइक से जा रहे इन तीनों युवकों को पुलिस ने हाथ देकर रोका था। पहले बाइकर ने गाड़ी धीमी की, तभी एक युवक ने होमगार्ड की गर्दन पकड़ ली। इसके बाद बाइकर ने गाड़ी दौड़ा दी। इस मामले को एसपी जशनदीप रंधावा ने गंभीरता से लिया है। एसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।