हरियाणा के जींद में लूट का एक शॉकिंग CCTV फुटेज सामने आया है। यहां तीन बदमाशों ने एक पेट्रोल पम्प के सेल्समैन को बाइक सहित गिराकर लूट लिया।
जींद, हरियाणा. जींद में एक पेट्रोल पम्प के सेल्समैन से 2 लाख रुपए लूटने का शॉकिंग CCTV फुटेज सामने आया है। इसके लिए बदमाशों ने पहले मामूली एक्सीडेंट किया और फिर सेल्समैन को इसके लिए दोषी बताते हुए पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान बदमाशों ने सेल्समैन से पैसे छीन लिए और भाग गए। लूट की यह घटना नरवाना की किशनचंद कॉलोनी की है। CCTV फुटेज में साफ देख सकते हैं कि बाइकों की टक्कर के बाद जब बदमाशों ने सेल्समैन को घेरकर पीटना शुरू किया, तो वो अपनी जान बचाकर भागा। इसी बीच एक बदमाश ने पीछे से उस पर डंडे से हमला कर दिया। फिर पैसों से भरा थैला उठाकर भाग निकले। पुलिस के अनुसार सेल्समैन पैसे जमा करने बैंक जा रहा था।