कोरोना मरीजों के लिए बना कोविड केयर सेंटर, इलाज के साथ योग, IPL मैच देखने समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

वीडियो डेस्क।  मध्य प्रदेश के इंदौर से मरीजों के लिए राहत भरी खबर आई है।  दरअसल यहां कोविड-19 मरीजों के लिए सेंट्रल इंडिया का एक विशाल कोविड केयर सेंटर देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम से तैयार किया गया है। जहां मरीजों को अत्याधुनिक व्यवस्थाओं के साथ इलाज तो मुहैया कराया जाएगा ही साथ ही योग प्राणायाम और आईपीएल के मैच व रामायण और महाभारत जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। अपनी तरह के इस पहले कोविड केयर सेंटर में एयर कंडीशनिंग को लेकर भी इनोवेशन किया गया है, ताकि इस भीषण गर्मी में भी कोविड-19 के एस एम टमैट्रिक मरीजों को राहत प्रदान की जा सके. इतना ही नहीं इंदौर के नामचीन करीब 40 डॉक्टर यहां तैनात रहेंगे। 

वीडियो डेस्क।  मध्य प्रदेश के इंदौर से मरीजों के लिए राहत भरी खबर आई है।  दरअसल यहां कोविड-19 मरीजों के लिए सेंट्रल इंडिया का एक विशाल कोविड केयर सेंटर देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम से तैयार किया गया है। जहां मरीजों को अत्याधुनिक व्यवस्थाओं के साथ इलाज तो मुहैया कराया जाएगा ही साथ ही योग प्राणायाम और आईपीएल के मैच व रामायण और महाभारत जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। अपनी तरह के इस पहले कोविड केयर सेंटर में एयर कंडीशनिंग को लेकर भी इनोवेशन किया गया है, ताकि इस भीषण गर्मी में भी कोविड-19 के एस एम टमैट्रिक मरीजों को राहत प्रदान की जा सके. इतना ही नहीं इंदौर के नामचीन करीब 40 डॉक्टर यहां तैनात रहेंगे। 

00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video