रीति रिवाजों के साथ हुई दिव्यांग की शादी, सुहागरात की सेज पर खुली दुल्हन की करतूतों की पोल

वीडियो डेस्क। मध्यप्रेदश के भिंड के गोरमी इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी हुई, सारी रस्में हुईं, सिंदूर , मंगलसूत्र और वरमाला भी पहनाई। शादी कम लोगों में ही घर पर ही संपन्न हुई। दूल्हन विदा होकर दूल्हे के घर आ गई। लेकिन उसी रात ऐसा कुछ हुआ कि हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई। 
 

वीडियो डेस्क। मध्यप्रेदश के भिंड के गोरमी इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी हुई, सारी रस्में हुईं, सिंदूर , मंगलसूत्र और वरमाला भी पहनाई। शादी कम लोगों में ही घर पर ही संपन्न हुई। दूल्हन विदा होकर दूल्हे के घर आ गई। लेकिन उसी रात ऐसा कुछ हुआ कि हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल दूल्हा सोनू जैन दिव्यांग था जिसकी कहीं शादी नहीं हो रही थी। ऐसे में ग्वालियर के रहने वाले उदल खटीक नाम के एक परिचित ने 90 हजार रुपये लेकर शादी करने का भरोसा दिलाया तो सोनू ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। उदल खटीक दुल्हन को लेकर सोनू के घर पहुंचा, जिसका नाम अनीता रत्नाकर बताया गया। साथ में एक शख्स और था जो अनीता का भाई बनकर आया। शादी तो हो गई लेकिन ये खुशी ज्यादा देर नहीं टिक पाई। शादी होने के बाद जब सब सोने चले गए थे दुल्हन तबीयत खराब का बहाना बना छत पर चली गई और वहां से फरार हो गई। जब काफी देर तक दुल्हन नीचे नहीं आई तो घरवाले छत पर गए जहां पता चला की अनीता कूदकर भाग गई है। लेकिन दुल्हन की किस्मत ने भी उसे धोखा दे दिया। अनीत छत से कूदकर भागी तो गश्त लगा रहे पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इधर सोनू ने भी थाने पहुंच शिकायत दर्ज करा दी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है। 
 

00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video