अंतरिक्ष से लेकर किताबों के पाठ तक दीवारों पर मिलेगा हर सवाल का जवाब, ऐसा है ये अनोखा सरकारी स्कूल

वीडियो डेस्क। छिंदवाड़ा के मोहखेड़ विकासखंड के पौनारी गाँव का सरकारी स्कूल ऐसा है जहाँ की हर दीवार कुछ कहती है और सिखाती है। स्कूल के कमरों में क,ख,ग से लेकर गणित के सूत्र और विज्ञान की परिभाषाओं के साथ ही अंग्रेजी बातें और स्कूल की बाउंड्रीवाल में संदेश देते चित्र जिसे देखकर कोई भी कहता है स्कूल हो तो ऐसा। 

वीडियो डेस्क। छिंदवाड़ा के मोहखेड़ विकासखंड के पौनारी गाँव का सरकारी स्कूल ऐसा है जहाँ की हर दीवार कुछ कहती है और सिखाती है। स्कूल के कमरों में क,ख,ग से लेकर गणित के सूत्र और विज्ञान की परिभाषाओं के साथ ही अंग्रेजी बातें और स्कूल की बाउंड्रीवाल में संदेश देते चित्र जिसे देखकर कोई भी कहता है स्कूल हो तो ऐसा। नजारा है पौनारी के प्राथमिक शाला का जहाँ के बच्चें अगर किसी दिन स्कूल बस्ता भी ना लाएं तो दीवारों से ही उनकी पढ़ाई हो जाती है क्योंकि दीवारों में ही सारे पाठ अंकित करा दिए गए हैं। खुद बच्चों को स्कूल आने में खुशी मिलती है और चाव से वे पढ़ते भी हैं।
स्कूल में पहली से पांचवी तक 22 बच्चे हैं और सभी बच्चे अनुशासन के साथ ही पढ़ाई में भी अव्वल हैं, में पोषण वाटिका से लेकर किचन तक ऐसा है मानो किसी होटल से कम नहीं,इस स्कूल में आने वाला हर बच्चा हो या फिर कोई भी देखकर यही कहता है स्कूल हो तो ऐसा। क्योंकि असल में शिक्षा का मंदिर ऐसा ही होना चाहिए।
 

01:35Shivraj Singh Chouhan के बेटे की शादी में VVIP, CM Yogi-उपराष्ट्रपति के साथ और कौन...05:57महाकाल का श्रृंगार, देखें अलौकिक भस्मा आरती का लाइव वीडियो। Ujjain01:36Gwalior में Kidnapping से हड़कंप: मां की आंख में मिर्ची स्प्रे डाला, गोदी से छीन ले गए 6 साल का बेटा03:02Shivpuri (MP): लड़की से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों का परेड09:48अहिल्याबाई को श्रद्धांजलि, MP कैबिनेट मीटिंग में बड़े फैसले00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी