अंतरिक्ष से लेकर किताबों के पाठ तक दीवारों पर मिलेगा हर सवाल का जवाब, ऐसा है ये अनोखा सरकारी स्कूल

वीडियो डेस्क। छिंदवाड़ा के मोहखेड़ विकासखंड के पौनारी गाँव का सरकारी स्कूल ऐसा है जहाँ की हर दीवार कुछ कहती है और सिखाती है। स्कूल के कमरों में क,ख,ग से लेकर गणित के सूत्र और विज्ञान की परिभाषाओं के साथ ही अंग्रेजी बातें और स्कूल की बाउंड्रीवाल में संदेश देते चित्र जिसे देखकर कोई भी कहता है स्कूल हो तो ऐसा। 

वीडियो डेस्क। छिंदवाड़ा के मोहखेड़ विकासखंड के पौनारी गाँव का सरकारी स्कूल ऐसा है जहाँ की हर दीवार कुछ कहती है और सिखाती है। स्कूल के कमरों में क,ख,ग से लेकर गणित के सूत्र और विज्ञान की परिभाषाओं के साथ ही अंग्रेजी बातें और स्कूल की बाउंड्रीवाल में संदेश देते चित्र जिसे देखकर कोई भी कहता है स्कूल हो तो ऐसा। नजारा है पौनारी के प्राथमिक शाला का जहाँ के बच्चें अगर किसी दिन स्कूल बस्ता भी ना लाएं तो दीवारों से ही उनकी पढ़ाई हो जाती है क्योंकि दीवारों में ही सारे पाठ अंकित करा दिए गए हैं। खुद बच्चों को स्कूल आने में खुशी मिलती है और चाव से वे पढ़ते भी हैं।
स्कूल में पहली से पांचवी तक 22 बच्चे हैं और सभी बच्चे अनुशासन के साथ ही पढ़ाई में भी अव्वल हैं, में पोषण वाटिका से लेकर किचन तक ऐसा है मानो किसी होटल से कम नहीं,इस स्कूल में आने वाला हर बच्चा हो या फिर कोई भी देखकर यही कहता है स्कूल हो तो ऐसा। क्योंकि असल में शिक्षा का मंदिर ऐसा ही होना चाहिए।
 

03:53Woman Empowerment की मिसाल बन रहा मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा जिला, रंगोत्सव में मिला इनकम का नया जरिया03:38भोपाल : प्रोटेस्ट के दौरान गिरा मंच, हाथ-पैर तुड़वा बैठे दर्जनों कांग्रेसी नेता04:18अनाज से Cancer का इलाज! मध्य प्रदेश में कहां शुरू हुई ये अनोखी पहल- WATCH05:22मिसालः परिवार ने ब्रेन डेड मरीज का डोनेट किया ऑर्गन, डॉ. बोले- राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार04:42Mahakaleshwar Temple पहुंची महाकुंभ में वायरल हुईं Harsha Richhariya , भस्म आरती में भी हुईं शामिल03:50Dhirendra Krishna Shastri की कौन सी व्यवस्था देख हक्के-बक्के रह गए CM मोहन यादव । Bageshwar Dham03:15Bageshwar Dham: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दिया अनोखा उपहार03:23Dhirendra Krishna Shastri ने बार-बार क्यों लिया Anant Ambani का नाम, बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह07:19Mahashivratri 2025 : Badwale Mahadev Temple की भव्य शिव बारात, नजारा देख नहीं हटेगी नजर!03:41Mahashivratri 2025 : उज्जैन महाकाल मंदिर के 4 रहस्य, 1 के आगे तो विज्ञान भी नतमस्तक