यह मामला मुंबई में वाशी स्टेशन का है। यहां एक लोकल ट्रेन में आग लग गई। उस वक्त ट्रेन में यात्री बैठे थे। आग की खबर लगते ही यात्री कूद-कूदकर ट्रेन से भाग निकले। लेकिन तमाशा देखिए, प्लेटफॉर्म पर खड़े कुछ लोग दौड़कर ट्रेन की ओर पहुंचे और वीडियो बनाने का मौका तलाशने लगे।
मुंबई. यह घटना मुंबई के वाशी स्टेशन की है। बुधवार सुबह यहां हार्बर लाइन की एक लोकल ट्रेन में आग लग गई। ट्रेन में उस वक्त यात्री बैठे हुए थे और वो चलने को तैयार थी। आग का पता लगते ही यात्री कूद-कूदकर भाग निकले। लेकिन हैरानी की बात यह है कि प्लेटफॉर्म पर खड़े कुछ लोग ट्रेन से दूर हटने की बजाय उसके पास पहुंचे और फिर उनमें मोबाइल से वीडियो बनाने की होड़ लग गई। हर कोई पहले इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहता था। बताते हैं आग ट्रेन की छत पर लगे पैंटोग्राफ(इसके जरिये इलेक्ट्रिक ट्रेन तक बिजली सप्लाई होती है) में लगी थी। लोकल ट्रेन वाशी से पनवेल जा रही थी। इस हादसे के बाद बिजली सप्लाई रोके जाने से तमाम ट्रेनें लेट हो गईं।