VIDEO:क्या आदित्य ठाकरे बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ? क्या है 50-50 फॉर्मूला, इतिहास में अब तक नहीं मिला दूसरी पार्टी को मौका

वीडियो डेस्क। शिवसेना ने बीजेपी को याद दिलाया 50-50 फॉर्मूला उद्धव ठाकरे बोले- हम 50-50 के फॉर्मूले पर पीछे नहीं हटेंगेमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे अब हर किसी के सामने हैं। यहां पर एक बार फिर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार बन रही है। चुनावी नतीजों में बीजेपी के कमजोर होते ही शिवसेना की नजर अब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है।शिवसेना अब बीजेपी को 50-50 का फॉर्मूला याद दिलाने लगी है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम 50-50 के फॉर्मूले पर पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा पक्ष साफ है कि इस फॉर्मूले पर अमल किया जाए। इसमें बड़े भाई और छोटे भाई की कोई बात नहीं है। अब समय आ गया है जो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ तय हुआ था, उसको लागू किया जाए। आखिर 50-50 का फार्मूला क्या है और क्या ये सफल हुआ है। बता रहें है वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक शिव अनुराग पटेरिया। 

 

वीडियो डेस्क। शिवसेना ने बीजेपी को याद दिलाया 50-50 फॉर्मूला उद्धव ठाकरे बोले- हम 50-50 के फॉर्मूले पर पीछे नहीं हटेंगे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे अब हर किसी के सामने हैं। यहां पर एक बार फिर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार बन रही है। चुनावी नतीजों में बीजेपी के कमजोर होते ही शिवसेना की नजर अब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है।शिवसेना अब बीजेपी को 50-50 का फॉर्मूला याद दिलाने लगी है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम 50-50 के फॉर्मूले पर पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा पक्ष साफ है कि इस फॉर्मूले पर अमल किया जाए। इसमें बड़े भाई और छोटे भाई की कोई बात नहीं है। अब समय आ गया है जो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ तय हुआ था, उसको लागू किया जाए। आखिर 50-50 का फार्मूला क्या है और क्या ये सफल हुआ है। बता रहें है वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक शिव अनुराग पटेरिया। 

 

01:57देवेंद्र फडणवीस के सामने आई नई मुश्किल! अब यहां भिड़े एकनाथ शिंदे और अजित पवार02:00'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल ने विनोद तावड़े के बहाने पूछा सवाल04:54Maharashtra Election 2024: पोहा की फेमस दुकान पर पहुंचे राहुल- Watch Video01:36Maharashtra Election: नारा सुन रुके CM शिंदे और गुस्से में पहुंचे कांग्रेस दफ्तर01:06अमित शाह ने दिया उद्धव ठाकरे को टास्क, क्या राहुल गांधी से करवा पाएंगे ये काम01:46'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल के सामने बंटी लाल किताब पर मचा घमासान01:25कौन हैं शाइना एनसी? जानें BJP छोड़ किस पार्टी से लड़ रही हैं चुनाव । Shaina NC02:21चुनाव में हार - गर्लफ्रेंड की हत्या, कैसे गैंगस्टर बना लॉरेंस बिश्नोई?02:40Ratan Tata Death: ये 5 लोग हो सकते हैं टाटा ग्रुप के फ्यूचर लीडर्स- Video01:14तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए नरीमन पॉइंट पर पहुंचे लोग