वीडियो डेस्क। महाराष्ट्र के पालघर का एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है। पालघर के विरार इलाके की ये घटना कैमरे में कैद हो गई। दरअसल सड़क के एक किनारे खड़े एक ऑटे पर नारियल का भारी भरकम पेड़े टूटकर गिर गया। हादसे में ऑटो दो टुकड़ों ने बंट गया।
वीडियो डेस्क। महाराष्ट्र के पालघर का एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है। पालघर के विरार इलाके की ये घटना कैमरे में कैद हो गई। दरअसल सड़क के एक किनारे खड़े एक ऑटे पर नारियल का भारी भरकम पेड़े टूटकर गिर गया। हादसे में ऑटो दो टुकड़ों ने बंट गया। हैरान की बात ये है कि ऑटो के ड्राइवर को खंरोच तक नहीं आई। ड्राइवर सही सलामत बच गया। वो कहावत है ना जाको राखे साइयां मार सके ना कोई वो इस घटना पर पूरी तरह से सटीक बैठ रही है। आप भी देखिए ये वीडियो।