भुसावल में भाजपा पार्षद रविंद्र खरात अपने परिवार और एक दोस्त के साथ घर में बैठकर बात कर रहे थे उसी दौरान तीन बदमाशों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई और हमले में 5 लोगों की मौत हो गई
भुसावल (महाराष्ट्र). महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भुसावस में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बीजेपी नेता समेत उनके दो बेटों और एक दोस्त का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया है। घटना रविवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। वहीं इस हमले में उनकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
हत्या के बाद हमलावरों ने कर दिया सरेंडर
पुलिस के मुताबिक, इस घटना को तीन तीन अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दिया है। जब रात में भुसावल से भाजपा पार्षद रविंद्र खरात अपने परिवार और एक दोस्त के साथ घर में बैठकर बात कर रहे थे उसी दौरान तीन बदमाशों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई। वरदात को अंजाम देकर तीनों आरोपियों ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। एसपी ने मीडिया को बताया कि मामला पारिवारिक रंजिश से जुड़ा लग रहा है। हमलावरों से पूछताछ की जा रही है। मरने वालों में पार्षद रविंद्र खरात उनके दो बेटे रोहति और प्रेम व दोस्त सुमित हैं।