संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- कोरोना महामारी नई, लेकिन डरने की जरूरत नहीं, जल्द होगा खत्म

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- कोरोना महामारी नई, लेकिन डरने की जरूरत नहीं, जल्द होगा खत्म

Published : Apr 26, 2020, 07:31 PM IST

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार शाम कोविड-19 महामारी मुद्दे पर ऑनलाइन बातचीत की। उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वदेशी का आचरण अपनाना होगा। स्वदेशी का उत्पादन गुणवत्ता में बिल्कुल 19 ना हो, कारीगर, उत्पादक सभी को यह सोचना होगा। समाज और देश को स्वदेशी को अपनाना होगा। भागवत ने कहा कि हमें कोरोना संकट को अवसर बनाकर नया भारत गढ़ना है। क्वालिटी वाले स्वदेशी उत्पाद बनाने पर जोर दें। हमें विदेशों पर निर्भरता को कम करना होगा। हम यहां की बनी वस्तुओं का उपयोग करेंगे। अगर उसके बगैर जीवन नहीं चलता है तो उसे अपनी शर्तों पर चलाएंगे। यह पहला मौका था जब भागवत ने किसी वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए संबोधन दिया।  
 

वीडियो डेस्क। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार शाम कोविड-19 महामारी मुद्दे पर ऑनलाइन बातचीत की। उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वदेशी का आचरण अपनाना होगा। स्वदेशी का उत्पादन गुणवत्ता में बिल्कुल 19 ना हो, कारीगर, उत्पादक सभी को यह सोचना होगा। समाज और देश को स्वदेशी को अपनाना होगा। भागवत ने कहा कि हमें कोरोना संकट को अवसर बनाकर नया भारत गढ़ना है। क्वालिटी वाले स्वदेशी उत्पाद बनाने पर जोर दें। हमें विदेशों पर निर्भरता को कम करना होगा। हम यहां की बनी वस्तुओं का उपयोग करेंगे। अगर उसके बगैर जीवन नहीं चलता है तो उसे अपनी शर्तों पर चलाएंगे। यह पहला मौका था जब भागवत ने किसी वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए संबोधन दिया।  

समाज हमारा, इसलिए इसके लिए काम कर रहे-भागवत
उन्होंने कहा, केवल संघ के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी कुछ बाते स्पष्ट हैं। अपने स्वार्थ की पूर्ति या अपना डंका बजाने के लिए हम काम नहीं कर रहे। बल्कि यह समाज हमारा है, इसलिए सेवा कर रहें हैं। उन्होंने संघ कार्यकर्ताओं को सीख दी कि अहंकार को त्याग कर बिना श्रेय के काम करना है।

अपनत्व की भावना, हमारा भाव-भागवत
भागवत ने कार्यकर्ताओं से आगे कहा, ऊबना नहीं चाहिए, थकना चाहिए। जो-जो पीड़ित हैं, सबके लिए करना है। अपने यहां जिन दवाइयों के निर्यात पर थी, वो हटाके भी भारत ने दूसरे देशो की मदद की, क्योंकि यहीं हमारा विचार है। अपनत्व की भावना। अच्छाई का प्रचार-प्रसार भी हमे करते रहना है। ताकि दूसरे लोग भी प्रेरणा लें।

03:07OMG! BJP और कांग्रेस में गठबंधन, इस गठजोड़ के बाद सस्पेंड हो गए 12 नेता
05:56महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव रिजल्ट: देवेंद्र फडणवीस ने बंपर जीत का राज, बताई स्ट्रेटजी
05:55पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी
08:49महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस का बड़ा दावा, दिल्ली ब्लास्ट के पीछे पाकिस्तान!
02:13India Pakistan Match का सबसे अनोखा विरोध, कहीं TV पर चला बैट तो कहीं पैर से कुचला
03:51Anant Chaturdashi 2025: Lalbaugcha Raja से लेकर रंगारेड्डी तक... हर जगह दिखी गणेश विसर्जन की धूम
02:26Lalbaugcha Raja : Ganesh Chaturthi पर भक्तों के दिलों को छू गया बप्पा का ये रूप, उमड़ी भीड़
05:56Maharashtra Flood : गोदावरी नदी में सैलाब से बिगड़ गए हालात, मंजर देख सिहर उठे लोग
04:01Mumbai में बारिश के बाद समंदर में उफान, Juhu Beach से दूर रहने की सलाह
03:07Mumbai '26/7' की सबसे विनाशकारी बाढ़, आधे दिन में हुई 2 महीने जितनी बारिश, 20 साल बाद भी यादें ताजा