वीडियो डेस्क। पूरे देश में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है। संक्रमित मरीज अस्पतालों में खाली बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटक रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया और जिसमें 24 मरीजों की मौत हो गई।
वीडियो डेस्क। पूरे देश में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है। संक्रमित मरीज अस्पतालों में खाली बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटक रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया और जिसमें 24 मरीजों की मौत हो गई। जबकि कई की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि लीकेज की वजह से ऑक्सीजन की सप्लाई करीब 30 मिनट के लिए ठप हो गई। वहीं परिजनों का कहना है कि 12:30 बजे ऑक्सीजन सप्लाई बंद हुई और करीब 2 घंटे के बाद दोबारा शुरू हुई। ऐसे में जिन मरीजों की हालत ठीक थी उनकी भी मौत हो गई। जिन्हें घर लौटने की उम्मीद थी वो कभी नहीं लौटे।