ट्रैफिक चेकिंग के बाद छुटभैये नेताओं ने TI साब को मारे दनादन चांटे

यह वीडियो महाराष्ट्र के नांदेड़ का है। यहां पब्लिक ने एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर की दफ्तर में घुसकर पिटाई कर दी। आरोप है कि टीआई साब ने चेकिंग के दौरान बाबा अंबेडकर के बारे में कुछ अपशब्द बोल दिए थे।

नांदेड़. नए मोटर व्हीकल्स एक्ट के लागू होने के बाद देशभर में जबर्दस्त चेकिंग अभियान जारी है। इस दौरान जगह-जगह लड़ाई-झगड़ों की भी खबरें आ रही हैं। ऐसे ही एक मामले में नांदेड़ में पब्लिक ने ट्रैफिक TI की दफ्तर में घुसकर पिटाई कर दी। पीटने वाले 'बहुजन विकास अघाड़ी पार्टी' के छुटभैये नेता बताए जाते हैं। घटना शनिवार की है, लेकिन इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। बताते हैं कि चेकिंग के दौरान TI साब ने किसी नेता को रोका था। इसी दौरान बहस हुई और आरोप है कि TI साब ने बाबा भीमराव अंबेडकर के बारे में कुछ अपशब्द बोल दिए। पार्टी कार्यकर्ता इससे नाराज थे। इस मामले में डेढ़ दर्जन लोगों पर FIR दर्ज की गई है।

01:57देवेंद्र फडणवीस के सामने आई नई मुश्किल! अब यहां भिड़े एकनाथ शिंदे और अजित पवार02:00'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल ने विनोद तावड़े के बहाने पूछा सवाल04:54Maharashtra Election 2024: पोहा की फेमस दुकान पर पहुंचे राहुल- Watch Video01:36Maharashtra Election: नारा सुन रुके CM शिंदे और गुस्से में पहुंचे कांग्रेस दफ्तर01:06अमित शाह ने दिया उद्धव ठाकरे को टास्क, क्या राहुल गांधी से करवा पाएंगे ये काम01:46'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल के सामने बंटी लाल किताब पर मचा घमासान01:25कौन हैं शाइना एनसी? जानें BJP छोड़ किस पार्टी से लड़ रही हैं चुनाव । Shaina NC02:21चुनाव में हार - गर्लफ्रेंड की हत्या, कैसे गैंगस्टर बना लॉरेंस बिश्नोई?02:40Ratan Tata Death: ये 5 लोग हो सकते हैं टाटा ग्रुप के फ्यूचर लीडर्स- Video01:14तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए नरीमन पॉइंट पर पहुंचे लोग