यह वीडियो महाराष्ट्र के नांदेड़ का है। यहां पब्लिक ने एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर की दफ्तर में घुसकर पिटाई कर दी। आरोप है कि टीआई साब ने चेकिंग के दौरान बाबा अंबेडकर के बारे में कुछ अपशब्द बोल दिए थे।
नांदेड़. नए मोटर व्हीकल्स एक्ट के लागू होने के बाद देशभर में जबर्दस्त चेकिंग अभियान जारी है। इस दौरान जगह-जगह लड़ाई-झगड़ों की भी खबरें आ रही हैं। ऐसे ही एक मामले में नांदेड़ में पब्लिक ने ट्रैफिक TI की दफ्तर में घुसकर पिटाई कर दी। पीटने वाले 'बहुजन विकास अघाड़ी पार्टी' के छुटभैये नेता बताए जाते हैं। घटना शनिवार की है, लेकिन इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। बताते हैं कि चेकिंग के दौरान TI साब ने किसी नेता को रोका था। इसी दौरान बहस हुई और आरोप है कि TI साब ने बाबा भीमराव अंबेडकर के बारे में कुछ अपशब्द बोल दिए। पार्टी कार्यकर्ता इससे नाराज थे। इस मामले में डेढ़ दर्जन लोगों पर FIR दर्ज की गई है।