14 दिन घर पर बोर हो गई थी मराठी एक्ट्रेस, हॉस्पिटल से जैसे ही घर लौटी दीदी..खुशी से करने लगी डांस

यह हैं मराठी बिग बॉस की प्रतिभागी रहीं स्नेहल सातपुते, इनकी मम्मी-पापा और बड़ी बहन कोरोना संक्रमित निकले थे, लेकिन जब वो ठीक होकर घर लौटे..तो अपनी खुशी रोक नहीं पाईं। जैसे ही इनकी दीदी घर पहुंचीं, ये गली में ही डांस करने लगीं। इससे पहले जब इनके मम्मी-पापा घर लौटे थे, तब भी इन्होंने मोबाइल पर गाना बजाकर उनका स्वागत किया था।

पुणे, महाराष्ट्र. कोरोना को हराना किसी जंग जीतने से कम नहीं है। यह हैं मराठी बिग बॉस की प्रतिभागी रहीं स्नेहल सातपुते, इनकी मम्मी-पापा और बड़ी बहन कोरोना संक्रमित निकले थे, लेकिन जब वो ठीक होकर घर लौटे..तो अपनी खुशी रोक नहीं पाईं। जैसे ही इनकी दीदी घर पहुंचीं, ये गली में ही डांस करने लगीं। इससे पहले जब इनके मम्मी-पापा घर लौटे थे, तब भी इन्होंने मोबाइल पर गाना बजाकर उनका स्वागत किया था। 23 वर्षीय स्नेहल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं। वे कई मराठी सीरियल भी कर चुकी हैं। इनका परिवार धनकवड़ी इलाके में रहता है। इनकी बड़ी बहन सलोनी 14 दिन अस्पताल में भर्ती रहकर घर लौटी थीं। स्नेहन ने डांस करके उनका वेलकम किया। इनके परिवार के माता-पिता सहित 5 लोग संक्रमित निकले थे। हालांकि अब सभी ठीक हो चुके हैं। स्नेहल ने मां-बाप के घर लौटने पर भी उनका मोबाइल पर गाना सुनाकर स्वागत किया था। स्नेहल ने कहा कि 14 दिनों तक वे घर पर अकेली रहकर बोर हो गई थीं।

02:16Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे02:22खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज28:53Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए12:47'जहां सेवा कार्य वहां स्वयंसेवक' PM Modi ने RSS को जमकर सराहा03:55महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video03:21क्यूँ मनाया जाता है Gudhi Padwa? लोगों के बीच पहुंचकर क्या बोले DY CM Eknath Shinde04:50Kunal Kamra Row: शिंदे कार्यकर्ताओं को मिर्ची क्यों लगी? दुनिया जानती है गद्दार कौन?-आदित्य ठाकरे02:48'पेड एजेंड है Kunal Kamra' शिव सेना के Milind Deora ने उधेड़ दी कॉमेडियन की बखियां03:10नागपुर हिंसा के मास्टर माइंड फहीम के घर पर चला बुलडोजर, जमींदोज कर डाला अच्छा-खासा मकान02:58Kunal Kamra के घटिया बयान पर आ गया मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis का बयान, दे डाली वार्निंग