महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में जंगल में अकेले घूमने पर समीपवर्ती गांव के कुछ बदमाश किस्म के लड़कों ने उन्हें पकड़कर जमकर पीटा।
बुलढाणा, महाराष्ट्र. यहां के गोंदेगांव के जंगल में एक प्रेमी कपल के साथ मारपीट और लड़की के साथ छेड़छाड़ का शॉकिंग वीडियो वायरल हुआ है। बदमाश प्रेमी कपल के पीछे लग गए थे। उन्होंने जंगल में उन्हें पकड़ लिया ओर फिर जोर-जबर्दस्ती करने लगे वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। बदमाशों ने प्रेमी युगल का वीडियो भी बनाया। यह वीडियो राहुल नाम के किसी लड़के ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है। हालांकि उसने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।