इस वक्त चर्चा में पंश्चिम बंगाल घोटाले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ईडी ने बुधवार को अर्पिता मुखर्जी के दूसरे ठिकानों पर कार्रवाई की जहां से 29 करोड़ कैश और 5 किलो सोना मिला है। टीम को इस कैश को गिनने में 18 घंटे लगे
वीडियो डेस्क। शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार हुआ पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर ईडी ने बुधवार को उनके दूसरे घरों में छापा मारा। जो बेलघरिया और राजडांगा में स्थित है। यहां से ईडी को 29 करोड़ कैश और 5 किलो सोना मिला है। ईडी ने कार्रवाई 27 जुलाई यानि बुधवार को की थी। 5 दिन पहले की गई छापेमारी में ईडी ने 21 करोड़ कैश और कुछ दस्तावेज बरमाद किए थे। पुलिस ने 23 जुलाई को अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में आने के बाद अर्पिता ने खुद इन संपत्तियों का खुलासा किया था। बुधवार को की गई छापेमारी में टीम को कैश गिनने में 18 घंटे लगे। नोट गिनने के लिए तीन मशीने लगानी पड़ी। मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी 3 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में हैं। बुधवार की हुई रेड के कई वीडियो भी सामने आए हैं।