5 वायरल : मॉल में झाड़ू लगाती दिखी जसलीन, एक शख्स ने डॉगी के बाल में लगाई आग

5 वायरल : मॉल में झाड़ू लगाती दिखी जसलीन, एक शख्स ने डॉगी के बाल में लगाई आग

Published : Nov 04, 2019, 03:56 PM IST

लोग कुत्तों को शौक के लिए पालते हैं। अपने पालतू कुत्तों के प्रति लोगों के मन में बहुत प्यार होता है। लेकिन कुछ लोग इन बेजुबान जानवरों को सिर्फ अपनी फ्रस्ट्रेशन मिटाने के लिए पालते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों सिंगापुर में रहने वाले एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस शख्स ने पहले अपने कुत्ते को हेलमेट से मारा। देखें 5 वायरल...


 

वायरल 1
एनिमल एब्यूज का वीडियो वायरल, पालतू कुत्ते को मारता दिखा युवक

लोग कुत्तों को शौक के लिए पालते हैं। अपने पालतू कुत्तों के प्रति लोगों के मन में बहुत प्यार होता है। लेकिन कुछ लोग इन बेजुबान जानवरों को सिर्फ अपनी फ्रस्ट्रेशन मिटाने के लिए पालते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों सिंगापुर में रहने वाले एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस शख्स ने पहले अपने कुत्ते को हेलमेट से मारा, जिसके बाद वो डरकर भागने लगा। लेकिन शख्स ने उसका पीछा किया और फिर उसके बालों में आग लगा दी। ऐसा करते हुए शख्स ने वीडियो भी बनाया और उसे फेसबुक पर शेयर भी कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कुत्ते के मालिक को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं। 

वायरल 2
पति ने प्रेमिको को दिखाई फिल्म, फिर पत्नी ने जमकर पीटा
 

प्रेमिका को फिल्म दिखाना पतिदेव को भारी पड़ गया। लेकिन इस मामले में मार प्रेमिका को खानी पड़ी। मामला इंदौर का है। नंदानगर में रहने वाला एक शख्स रविवार को अपनी प्रेमिका को टॉकीज में मूवी दिखाने गया था। फिल्म खत्म होने के बाद दोनों मस्तीभरे अंदाज में बाहर निकले। बाहर देखा तो पत्नी और साली खड़ी थी। इसके बाद पत्नी और साली ने मिलकर प्रेमिका को बीच सड़क पीट दिया। पतिदेव ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसकी भी पिटाई हो गई। बाद में पत्नी ने प्रेमिका के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।

वायरल 3
सलमान से पूछा कितने बच्चों के बाप बनना चाहेंगे, तो मिला ये जवाब

बिग बॉस पर फिल्म बाला का प्रमोशन करने आई स्टार कास्ट ने जमकर मस्ती की। इस बीच आयुष्मान खुराना ने सलमान खान से पूछा कि आप कितने बच्चों के बाप बनना चाहते हो, तो इसके जवाब में एक्टर कहते हैं, 'जितने पॉसिबल हो सकेंगे उतने।' सलमान के इस जवाब के बाद सभी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। 

वायरल 4
मॉल में झाड़ू लगाती दिखीं जसलीन, वीडियो हुआ वायरल

बिग बॉस सीजन 12 में भजन गायक अनूप जलोटा की पार्टनर बनीं जसलीन मथारू काफी सुर्खियों में रही थीं। सोशल मीडिया पर अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करने वाली जसलीन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो किसी मॉल में झाड़ू लगाती नजर आ रही हैं। दरअसल, जसलीन मॉल में झाड़ू खरीदने पहुंची थीं और वो अलग-अलग झाड़ू से फर्श साफ करती नजर आ रही हैं। दो अलग-अलग झाड़ू देखने के बाद जसलीन फैसला करती हैं कि उनमें से कौन-सा बेहतर है। वीडियो शेयर करते हुए जसलीन ने लिखा- झाड़ू लगाना कोई मुझसे सीखे। बता दें कि बिग बॉस के घर में भी जसलीन कई बार साफ-सफाई करती नजर आई थीं। 

वायरल 5
इस तरह उड़े थे आयुष्मान खुराना के बाल, वायरल हुआ वीडियो

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' 7 नवंबर को रिलीज हो रही है। आयुष्मान हाल ही में फिल्म की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और यामी गौतम के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। यहां आयुष्मान ने फिल्म से जुड़ी काफी बातें शेयर कीं। आयुष्मान को बाला के किरदार में ढलने के लिए ढाई घंटे लगते थे। इस दौरान आयुष्मान को प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लेना पड़ता था। आयुष्मान कैसे बाला बनते हैं, इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे लड़के का रोल निभा रहे हैं, जो वक्त से पहले ही गंजा हो जाता है।

05:10बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर बवाल! ‘जय श्री राम’ और हनुमान चालीसा की गूंज
05:11कोलकाता हाई कमीशन के बाहर बवाल! पुलिस ने किया लाठी चार्ज, हालात तनावपूर्ण
05:39सेमिनार, लग्जरी गाड़ियां और 3000 करोड़ की ठगी... क्या है कन्हैया गुलाटी की पूरी कहानी
03:25दिल्ली में AQI 400 के पार क्यों? जानिए प्रदूषण बढ़ने की 10 बड़ी वजहें
19:30खतरे में Aravalli? Union Minister Bhupendra Yadav ने विवाद पर दिया स्पष्टीकरण
03:10दिल्ली गैस चैंबर बनी! Smog ने रोकी सांस, AQI पहुँचा ‘बहुत खराब’
03:26बाबरी मस्जिद निर्माण पर Mohan Bhagwat का बड़ा बयान, बोले ‘यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है...’
04:50Railway Fare Hike: रेल का सफर होगा महंगा, दाम बढ़ने को लेकर फूटा यात्रियों का गुस्सा
03:34Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
04:01Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’