सेमिनार, लग्जरी गाड़ियां और 3000 करोड़ की ठगी... क्या है कन्हैया गुलाटी की पूरी कहानी

Share this Video

कैनविज कंपनी की नींव वर्ष 2016-17 के आसपास रखी गई। कंपनी संचालक कन्हैया गुलाटी ने खुद को रियल एस्टेट, एफडी, प्लॉटिंग, होटल और बिजनेस इन्वेस्टमेंट से जुड़ा बड़ा कारोबारी बताया। निवेशकों को हर महीने तय रिटर्न और कुछ ही वर्षों में रकम दोगुनी-तिगुनी होने का सपना दिखाया गया। शुरुआत में कुछ लोगों को भुगतान कर भरोसा बनाया गया, लेकिन यही भरोसा बाद में सबसे बड़ी भूल साबित हुआ।

Related Video