वर्दी के नशे में सब भूल गया पुलिसवाला, लड़कियों के साथ करने लगा डांस
बिहार मुजफ्फरपुर से एक पुलिस अधिकारी का वीडियो सामने आया है। जहां वह बार बलाओं के ठुमकों पर नाचते और गन लहराते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में आफ साफ तौर पर देख सकते हैं कि वर लड़कियों डांस पर इस कदर फिदा हो गया कि वह ये भी भूल गया कि उसने पुलिस की वर्दी पहन रखी है।
वायरल-1 वर्दी के नशे में सब भूल गया पुलिसवाला, लड़कियों के साथ करने लगा डांस
बिहार मुजफ्फरपुर से एक पुलिस अधिकारी का वीडियो सामने आया है। जहां वह बार बलाओं के ठुमकों पर नाचते और गन लहराते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में आफ साफ तौर पर देख सकते हैं कि वर लड़कियों डांस पर इस कदर फिदा हो गया कि वह ये भी भूल गया कि उसने पुलिस की वर्दी पहन रखी है।
वायरल-2 मालिक ने सिक्योरिटी गार्ड को जूतों से रौंदा
क्रूरता का यह वीडियो कर्नाटक के बेंगलुरू का है। किसी मामूली गलती पर मालिक ने अपने दो सिक्योरिटी गार्ड को जूतों से रौंदा। दम घुटने के डर से गार्ड गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन मालिक का दिल नहीं पसीजा, वो उनकी गर्दन पर सवार हो गया।सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल-3गुजरात के अहमदाबाद में एक कुत्ते पर तेंदुआ का अटैक
यह वीडियो एक कुत्ते के 'शेर' बन जाने का है। हुआ यूं कि एक पालतू कुत्ता घर के बाहर दरवाजे पर सो रहा था। तभी वहां एक तेंदुआ पहुंचा। तेंदुआ दबे पांव कुत्ते के पास पहुंचा और झटके से उसकी गर्दन दबोच ली। इससे पहले कि तेंदुआ उसे घसीटकर अपने साथ ले जाता, कुत्ता फड़फड़ाते हुए उठा और तेंदुआ पर पलटवार कर दिया। एक बारगी तो तेंदुआ भी कुत्ते के डर से भागता दिखाई पड़ा। कुछ देर कुत्ता तेंदुए को देखता रहा। हालांकि फिर वहां से भागने में ही समझदारी दिखाई।
वायरल-4 बिहार में सरकारी हॉस्पिटल में ऐसे की गई एक 'मां' की बेइज्जती
बिहार के अररिया में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत बयां करता है। मामला रानीगंज रेफरल हॉस्पिटल का है। बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक महिला प्रसव पीड़ा होने पर हॉस्पिटल पहुंची थी। यहां एएनएम ने बगैर जांच किए उसे एक निजी हॉस्पिटल का पता दिया। मामला कमिशनखोरी से जुड़ा था। महिला की हालत ऐसी नहीं थी कि वो वहां तक जा सके। वो जैसे ही बाहर निकली, उसकी पीड़ा बढ़ गई। उसने बाहर ही एक बच्चे को जन्म दिया। वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने साड़ियों की आड़ लेकर प्रसव कराया।
अस्पताल ने दर्द से कराह रही महिला को नहीं किया एडमिट
वायरल-5 गाड़ी का शीशा तोड़ रहा था, खुद के ही मुंह पर लग गई ईंट
पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी को एक व्यक्ति नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। जिसमें दिख रहा है कि एक आदमी किसी की गाड़ी को नुकसान पहुंचाने के लिए उसके शीशे पर ईंट फेंकता है। लेकिन गाड़ी के शीशे को कोई नुकसान नहीं पहुंचता और ईंट उल्टा उसके मुंह पर आ लगती है। ईंट फेंकने वाले 40 साल के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।