एयर मार्शल आर केएस भदौरिया ने सोमवार को वायु सेना अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। भदौरिया 26वें वायुसेना चीफ हैं। इस दौरान भदौरिया ने राफेल, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की परमाणु युद्ध की धमकी, और चीन को लेकर अपनी राय रखी। एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने इमरान की परमाणु युद्ध की धमकी के सवाल पर कहा, परमाणु अधिकारों को लेकर अपनी -अपनी समझ होती है। हमारी अपनी समझ और विश्लेषण है। बुलेटिन में देखें 5 बड़ी खबरें
बड़ी खबर-1
वायु सेना अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले जरूरत पड़ी तो और एयरस्ट्राइक के लिए हैं तैयार
एयर मार्शल आर केएस भदौरिया ने सोमवार को वायु सेना अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। भदौरिया 26वें वायुसेना चीफ हैं। इस दौरान भदौरिया ने राफेल, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की परमाणु युद्ध की धमकी, और चीन को लेकर अपनी राय रखी। एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने इमरान की परमाणु युद्ध की धमकी के सवाल पर कहा, परमाणु अधिकारों को लेकर अपनी -अपनी समझ होती है। हमारी अपनी समझ और विश्लेषण है। बुलेटिन में देखें 5 बड़ी खबरें हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं। भदौरिया को जून 1980 में भारतीय वायु सेना की लड़ाकू शाखा में शामिल किया गया। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र भदौरिया ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ पुरस्कार भी जीता है।
पाकिस्तान की धमकी का दिया कड़ा जवाब
बड़ी खबर-2
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने की खारिज
आइएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दी। कोर्ट ने फैसला सुनाने के दौरान कहा कि चिदंबरम सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं मगर केस को प्रभावित कर सकते हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि वह लोकसभा के सांसद और बार के सदस्य हैं उनका समाज में प्रभाव है। ऐसे में वह सबूतों को प्रभावित कर सकते हैं।
चिदंबरम को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका
बड़ी खबर-3
करतारपुर कॉरिडोर के इनॉगरेशन में पाकिस्तान देगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह न्योता
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने कहा है कि हम करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को आमंत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सिख समुदाय से आते हैं हम उनको औपचारिक निमंत्रण भेजेंगे। कश्मीर को लेकर बौखलाए पाकिस्तान ने पीएम मोदी को न्योता नहीं दिया है।
पाकिस्तान का करतारपुर पर नया पैंतरा
बड़ी खबर-4
भारी बारिश से बिगड़े बिहार के हालात, 14 जिलों में जारी अलर्ट
बिहार के कई इलाकों में पिछले चार दिन से तेज बारिश हो रही है। राज्य में बाढ़-बारिश से जुड़े हादसों में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन ने मंगलवार तक स्कूल-कॉलेज की छुट्टी कर दी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर भी जुटे हैं। राज्य के उपमुख्यमंत्री को 3 दिन बाद उनके घर से निकाला गया, वे शुक्रवार रात से वहां फसे थे। उधर, मौसम विभाग ने बताया कि पटना समेत राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।
डिप्टी सीएम सुशील मोदी 3 दिन बाद घर से निकाले गए
अब बुलेटिन में सुनिए अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 4' का रिलीज हुआ नया सॉन्ग