केरल में हाथी को जहर खिलाकर मारने की खबर सुर्खियों में है लेकिन इंसानियत अभी भी लोगों में जिंदा है. इसकी मिसाल हैं बिहार के एक शख्स जिन्होंने अपने नाम की सारी संपत्ति ही 2 हाथियों के नाम कर दी है. इस हाथी के साथी का नाम अख्तर इमाम है. उन्होंने अपने दोनों हाथी मोती और रानी के नाम सारी प्रॉपर्टी लिख दी. यह एरावत संस्था के मुख्य प्रबंधक भी हैं. इनका पूरा जीवन हाथियों की सेवा के लिए ही समर्पित है.
केरल में हाथी को जहर खिलाकर मारने की खबर सुर्खियों में है लेकिन इंसानियत अभी भी लोगों में जिंदा है. इसकी मिसाल हैं बिहार के एक शख्स जिन्होंने अपने नाम की सारी संपत्ति ही 2 हाथियों के नाम कर दी है. इस हाथी के साथी का नाम अख्तर इमाम है. उन्होंने अपने दोनों हाथी मोती और रानी के नाम सारी प्रॉपर्टी लिख दी. यह एरावत संस्था के मुख्य प्रबंधक भी हैं. इनका पूरा जीवन हाथियों की सेवा के लिए ही समर्पित है.