आपको बता दें कि अधीर रंजन चौधरी के बयान पर सदन में खूब हंगामा हुआ। स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा। अधीर रंजन चौधरी ने अपनी सफाई में कहा कि एक बार मुंह से चूक में निकल गया।
वीडियो डेस्क। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने राष्ट्रपति के लिए राष्ट्रपत्नि शब्द का इस्तेमाल किया। उनका कहना कि पत्रकार ने इसे वायरल कर दिया। कांग्रेस नेता ने अपनी सफाई में कहा कि सिर्फ एक बार चूक से मुंह से निकल गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को सिर्फ मसाला चाहिए। वो इसे मुद्दा बना रही है। आपको बता दें कि अधीर रंजन चौधरी के बयान पर सदन में खूब हंगामा हुआ। स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा। सुनिए क्या बोले अधीर रंजन चौधरी...