दवा और ड्रग्स साथ लेते थे सुशांत? NCB के इसी सवाल पर रिया हुई गिरफ्तार, जानें क्यों हैं जानलेवा

दवा और ड्रग्स साथ लेते थे सुशांत? NCB के इसी सवाल पर रिया हुई गिरफ्तार, जानें क्यों हैं जानलेवा

Published : Sep 08, 2020, 08:37 PM ISTUpdated : Sep 08, 2020, 08:42 PM IST

वीडियो डेस्क। रिया चक्रवर्ती को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर गिरफ्तारी की तलवार तब लटकी जब NCB ने उनसे सवाल किया कि सुशांत साइकाइट्रिस्ट्स से इलाज ले रहे हैं और मेंटल हेल्थ के लिए दवाइयां भी ले रहे थे, ऐसे में उन्होंने सुशांत के लिए लगातार ड्रग्स का अरेंजमेंट क्यों किया? वे जिस किसी इंसान को भी अपना मानती हैं, उसे दवाएं देंगी या ड्रग्स? रिया ने इस सवाल जवाब नहीं दिया।

ड्रग्स और दवा एक साथ लेना है खतरनाक
क्या आप जानते हैं कि मेंटल हेल्थ की दवाओं के साथ ड्रग्स लेने का क्या असर होता है। सुशांत अन्य दवाओं के साथ ही फ्लूनिल और इटिजोलम नाम की दवाएं ले रहे थे। ये दवाएं इंसान के दिमाग में सेरोटॉनिन नामक केमिकल बढ़ाने में मदद करती हैं। सेरोटॉनिन हमारे शरीर में एक न्यूरोट्रांसमीटर की तरह काम करता है। यह दिमाग को शांत रखने और नकारात्मक विचारों से बाहर निकालने में मदद करता है। जबकि ड्रग्स हमारे शरीर में जाकर इस सेरोटॉनिन न्यूरोट्रांसमीटर को कम करने का काम कर सकती हैं और डोपामाइन की मात्रा को बहुत अधिक बढ़ा देती हैं। यानी एक ही समय पर सुशांत के शरीर में दो अलग-अलग तरह के केमिकल जा रहे थे। ये दोनों ही केमिकल अपनी प्रकृति और प्रभाव में एक-दूसरे के एकदम विपरीत काम करते हैं। 
जिसकी वजह से सुशांत को हैलुसिनेशन (Hallucination) की समस्या होने लगी थी जिससे उनकी मानसिक हालत लगातार बिगड़ती चली गई। जब दिमाग में डोपामिन की मात्रा बहुत अधिक बढ़ जाती है तो व्यक्ति को अपने चारों तरफ वैसी आवाजें सुनाई देने लगती हैं और घटनाएं घटती हुई महसूस होने लगती हैं,जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं होता है।
 

05:57दिग्विजय सिंह ने PM मोदी की पुरानी तस्वीर क्यों शेयर की?
03:1331 दिसंबर तक ये 4 काम जरूर करें, वरना होगा बड़ा नुकसान!
06:33ओडिशा में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन | क्या हुआ 1 करोड़ के इनामी Ganesh Uike के साथ?
03:3127 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: PM मोदी का बड़ा प्लान, उत्तर भारत में आफ़त की ठंड
03:5160 के हुए Salman Khan… लेकिन इंडस्ट्री क्यों हुई इमोशनल?
05:08रेल का किराया बढ़ा, लेकिन सुविधाएं कहां हैं? यात्रियों का गुस्सा
03:02सड़क पर उतरीं महिलाएं | कुलदीप सेंगर की सजा स्थगित, BJP पर आरोप
06:55Subedar Surjeet Singh Antim Sanskar: 13 साल के बेटे ने दी बलिदानी सूबेदार सुरजीत को मुखाग्नि
03:23आधी रात चौमूं में क्या हुआ? मस्जिद विवाद के बाद बवाल
03:12महंगा हुआ Train किराया: Railways ने बढ़ाया किराया, भड़क गए यात्री | Indian Railways Fare Hike