टुकड़ों में बिखर गया वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21, देखें कैसे हुआ पूरा हादसा

टुकड़ों में बिखर गया वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21, देखें कैसे हुआ पूरा हादसा

Published : Aug 25, 2021, 09:23 PM IST

वीडियो डेस्क। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय से  35 किलोमीटर दूर मातासर गांव अचानक की शाम 5:00 बजे के आसपास वायु सेना का मिग क्रेश हो गया है! जानकारी के अनुसार पायलट ने पैराशूट से सुरक्षित छलांग अपनी जान बचाई वही पायलट का एक पांव फेक्चर हो गया है। 

वीडियो डेस्क। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय से  35 किलोमीटर दूर मातासर गांव अचानक की शाम 5:00 बजे के आसपास वायु सेना का मिग क्रेश हो गया है! जानकारी के अनुसार पायलट ने पैराशूट से सुरक्षित छलांग अपनी जान बचाई वही पायलट का एक पांव फेक्चर हो गया है। प्लेन क्रैश की सूचना मिलते ही बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबंधु व जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार उत्तरलाई एयरबेस से भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग में अपनी नियमित उड़ान पर था इस दौरान अचानक ही विमान के अंदर तकनीकी समस्या आने के चलते विमान क्रैश हो गया इसके बाद पायलट ने पैराशूट से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई विमान पास की एक रहवासी ढाणी पर जा गिरा इसके बाद ढाणी में आग लग गई।जिससे ढाणी जल कर राख हो गई। लेकिन गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त रहवासी ढाणी में कोई भी मौजूद नहीं था अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी विमान क्रेश में विमान का मलबा करीब 2 किलोमीटर इलाके में फैल गया वही वायु सेना की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे मलबे को कब्जे में ले लिया है वही स्थानीय प्रशासन को वायु सेना की टीम ने पायलट का रेस्क्यू कर उसे अस्पताल भिजवाया गया है। बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया है स्क्वायर लीडर से जानकारी मिली कि  मिग क्रैश हो गया है जो लोकेड नही हो पा रहा है जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने पता लगाकर मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुची है वही वायुसेना अधिकारी भी मौके पर पहुंच पूरे इलाके को सीज कर अपने कब्जे में लिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई वह दूर दूर से वाहनों में सवार होकर लोग घटनास्थल पहुंचने लगे हैं जिनके पुलिस फोर्स के जवानों ने भीड़ को मौके से हटाया एयरपोर्ट की जांच विमान के ब्लैक बॉक्स को कब्जे में लेकर पूरे हादसे की जांच शुरू कर दी है।

03:53Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!
05:59Iran Crisis : Tehran से लौट रहे भारतीय नागरिकों ने सुनाई आपबीती, बताया क्या है पूरा सच
07:49Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
35:14'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी
03:59ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
04:08ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!
03:13कोर्ट ने कहा- 'आपराधिक गिरोह!' लालू परिवार फंसा | Land For Job केस
06:169 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: तुर्कमान गेट हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
05:57‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
05:06ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप