1 जुलाई से पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है। ये यात्रा 45 दिनों तक चलेगी। इस यात्रा की सुरक्षा में इंडो-तिब्बत आर्मी तैनात है।
जम्मू-कश्मीर. 1 जुलाई से पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरु हो चुकी है। ये यात्रा 45 दिनों तक चलेगी। इस यात्रा की सुरक्षा में इंडो- तिब्बत आर्मी तैनात है। हालांकि यात्रा के दौरान जब श्रद्धालु आगे बढ़ रहे थे, तभी पहाड़ियों में भूस्खलन हो गया और पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े तेजी से सड़क मार्ग की तरफ आने लगे। तभी जवानों की एक टुकड़ी उन पत्थरों के सामने डटकर खड़ी हो गई। वीडियो में जवान पत्थरों को रोकते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।