कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद (Hijab Controversy) बढ़ता ही जा रहा है। पांच राज्यों में चुनाव के बीच अब हिजाब का मुद्दा कर्नाटक से यूपी और दूसरे राज्यों में भी तूल पकड़ रहा है। इसके साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड की मांग भी तेज होती जा रही है। इन सभी मुद्दों पर एशियानेट न्यूज ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से विशेष बातचीत की।
नई दिल्ली। कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद (Hijab Controversy) बढ़ता ही जा रहा है। पांच राज्यों में चुनाव के बीच अब हिजाब का मुद्दा कर्नाटक से यूपी और दूसरे राज्यों में भी तूल पकड़ रहा है। इसके साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड की मांग भी तेज होती जा रही है। वहीं, चुनाव के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान को लेकर भी विवाद बढ़ गया, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर आप सावधानी से वोट नहीं करेंगे तो UP को कश्मीर, केरल और बंगाल बनते देर नहीं लगेगी। इन सभी मुद्दों पर एशियानेट न्यूज ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से विशेष बातचीत की। राज्यपाल ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी। पेश है आरिफ मोहम्मद खान से हुई बातचीत के प्रमुख अंश।