वायरल-1 शख्स साफ कर रहा था बिल्डिंग की खिड़कियां, तेज हवा से बिगड़ा बैलेंस
इमारतों के शीशों को चमकाने वाले लोग असली ‘स्पाइडरमैन’ होते हैं। उनकी जिंदगी एक डोर से लटकी होती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही विंडो वॉशर का विडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, मामला कनाडा के एडमोंटन शहर का है। जहां शुक्रवार को Alberta office की इमारत के बाहरी शीशों को साफ करते हुए एक विंडो वॉशर की जिंदगी हवा में झूलने गई।
वायरल-1 शख्स साफ कर रहा था बिल्डिंग की खिड़कियां, तेज हवा से बिगड़ा बैलेंस
इमारतों के शीशों को चमकाने वाले लोग असली ‘स्पाइडरमैन’ होते हैं। उनकी जिंदगी एक डोर से लटकी होती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही विंडो वॉशर का विडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, मामला कनाडा के एडमोंटन शहर का है। जहां शुक्रवार को Alberta office की इमारत के बाहरी शीशों को साफ करते हुए एक विंडो वॉशर की जिंदगी हवा में झूलने गई।
वायरल -2 फुटब्रिज में अटका विमान, ट्रक ड्राइवर ने निकाला
चीन से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर पब्लिक हैरान है। लोग यही सोच रहे हैं कि भला एक विमान कैसे फुटब्रिज के नीचे अटक सकता है। लेकिन ऐसा हुआ है, जिसका विडियो वायरल हो रहा है। मामला चीन के हारबिन शहर का है। रिपोर्ट के मुताबिक, हुआ यह था कि हवाई जहाज के एक हिस्से को ट्रक के जरिए ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था, तभी यह घटना हुई।
वायरल-3
कोयंबटूर में ट्रेन के नीचे गिरने ही वाला था शख़्स, RPFजवान ने बचाई जान
कोयंबटूर के रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी सांसें रुक जाएंगी. समाचार एजेंसी ANI ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें आरपीएफ का जवान एक यात्री को चलती ट्रेन के नीचे जाने से बचा लेता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग RPF जवान की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं
वायरल-4 सपना चौधरी ने 'गोली चल जावेगी' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस
सपना चौधरी ने 'गोली चल जावेगी' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस से समां बांध दिया। उनका डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में हरियाणवी सॉन्ग पर डांस कर रही हैं। उनके डांस पर लोगों ने खूब सीटियां बजाईं। वैसे भी इन दिनों वो देश के कोने-कोने में परफॉर्म कर रही हैं. सपना चौधरी का यह धमाकेदार डांस वीडियो उनके फैनपेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।
वायरल-5
सलमान खान को देखने उनके घर पहुंची लड़की
बॉलीवुड के 'दबंग खान' यानी सलमान खान की फैन फॉलोइंग भारत में ही नहीं दुनियाभर में है. रोज उनका दीदार करने के लिए फैन्स उनके मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचते हैं। टिकटॉक क्रिएटर अलीशा खान ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि वो सलमान खान के घर के बाहर खड़ी हैं। जैसे ही वो टिकटॉक वीडियो बनाती हैं तो पीछे खिड़की में सलमान खान दिखते हैं।