वीडियो डेस्क। घाटी में पिछले कई दिनों से लगातार अलग-अलग जगहों पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ होती आ रही हैं। पुलवामा में जारी मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। इलाके में 3-4 आतंकी छुपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरा इलाका घेर रखा है।
वीडियो डेस्क। घाटी में पिछले कई दिनों से लगातार अलग-अलग जगहों पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ होती आ रही हैं। पुलवामा में जारी मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। इलाके में 3-4 आतंकी छुपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरा इलाका घेर रखा है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए हैं।उधर, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस के काफिले पर आतंकियों के हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया किआतंकियों के साथ एनकाउंटर लगभग ख़त्म हो गया है। एनकाउंटर में हमारे एक जवान की मृत्यु हुई। पुलिस, सेना और CRPF के जवान घटनास्थल पर कार्यरत हैं। वहीं पुलवामा के हाजिन राजपोरा इलाके में जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे उस घर का एक वीडियो भी सामने आया है। आतंकवादियों के मारे जाने के बाद लोगों की वहां भीड़ देखी गई है। आप भी देखिए वीडियो।