वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के पंडित राजन मिश्र कोविड अस्पताल की समीक्षा की। यह अस्पताल डीआरडीओ व भारतीय सेना के सहयोग से बनाया गया है।
वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के पंडित राजन मिश्र कोविड अस्पताल की समीक्षा की। यह अस्पताल डीआरडीओ व भारतीय सेना के सहयोग से बनाया गया है। इस दौरान मोदी कोरोना योद्धाओं से उनके अनुभव और कार्य के दौरान आ रहीं कठिनाइयों के बारे में भी जाना। प्रधानमंत्री ने कोरोना प्रबंधन को लेकर सीएम योगी और प्रशासनिक अफसरों की तारीफ की है। वहीं चिकित्सकों से बात करते करते पीएम मोदी भावुक हो गए। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने ने कोरोना के कारण जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी।