रविवार को पीएम मोदी टनल का उद्घाटन किया था इस दौरान वहां का मुआयना करते वक्त उनकी नजर कूड़े पड़ी, इसके बाद उन्होंने खुद कूड़ा उठाया।
वीडियो डेस्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। जहां वे अपने हाथों से कूड़ा उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल रविवार को दिल्ली के प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर के तहत ITPO टनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान पीएम मोदी टनल का मुआयना करने निकले। तभी उनकी नजर टनल में पड़े कूड़े पर पड़ी उन्होंने अपने हाथों से कूड़ा उठाया। साथ ही उन्होंने ये संदेश भी दिया कि वे स्वच्छता के लिए कितने प्रतिबद्ध है।