पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को मथुरा दौरे पर रहे। यहां उन्होंने मथुरा को 1000 करोड़ रु से ज्यादा की सौगात दी।
मथुरा. पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को मथुरा दौरे पर रहे। यहां उन्होंने मथुरा को 1000 करोड़ रु से ज्यादा की सौगात दी। इसके साथ ही मोदी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान केंद्र में पशुओं के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। वहीं, पीएम ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। मोदी ने सभी लोगों से प्लास्टिक प्रयोग बंद करने को लेकर भी अपील की। साथ ही पीएम मोदी ने प्लास्टिक का कूड़ा बीनने वाली महिलाओं से भी मुलाकात की।