प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को दौरे पर हैं। पीएम मोदी इस दौरे पर उत्तराखंड में कई विकास परियोजनओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में पूजा की आदिगुरू शंकराचार्य के दर्शन किये इसके बाद वे बदरीनाथ धाम पहुंचे।
वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) उत्तराखंड दौरे पर हैं। सबसे पहले पीएम मोदी श्री केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन और पूजन करने पहुंचे। पीएम मोदी ने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया। इसके बाद वह आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल के दर्शन किए। इस दौरान श्री केदारनाथ धाम' के पुनर्निर्माण में योगदान देने वाले श्रम साधकों से पीएम मोदी ने संवाद किया। पीएम मोदी ने उत्तराखंड दौरे पर हिमाचल प्रदेश की चंबा महिलाओं द्वारा बनाई गई हाथ की बनी चोला डोरा ड्रेस पहनी। पीएम मोदी ने बदरीनाथ मंदिर में दर्शन पूजा किया। देखिए पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे के झलकियां।