वैक्सिन अभियान के आगाज पर बोले सदगुरु वासुदेव जग्गी, सरकार ने मेरी उम्मीद से भी बहुत बेहतर काम किया

वैक्सिन अभियान के आगाज पर बोले सदगुरु वासुदेव जग्गी, सरकार ने मेरी उम्मीद से भी बहुत बेहतर काम किया

Published : Jan 16, 2021, 06:47 PM ISTUpdated : Jan 17, 2021, 10:09 AM IST

वीडियो डेस्क।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी   (Prime Minister Narendra Modi) ने आज भारत में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण (Vaccination Drive in India) अभियान की शुरुआत की. आज तीन लाख लोगों को टीका लगा। पीएम मोदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा, 'आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहा है। कोरोना वैक्सिन को लेकर और इस महामारी पर सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा कि डॉक्टरों, और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं जैसे संवेदनशील वर्ग को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगना बेहतरीन कदम है।

सद्गुरु ने की भारत सरकार की तारीफ

 भारत सरकार ने जिस तरह से इस  करोना महामारी का सामना किया है वह मेरी उम्मीद से बहुत हटके है और सरकार ने जिस तरह से काम किया है वह बहुत सारे पश्चिम के विकसित देशों से भी बहुत बेहतर है पश्चिम के कई देश भी वह काम नहीं कर पाए जो भारत सरकार ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से इतने बड़े देश में साबित किया है सरकार ने जो  बेहतर कार्य किया उसके संबंध में  मैं  एक उदाहरण देना चाहता हूं कि जिस तरह से सरकार ने एक व्यक्ति भी संक्रमित होकर जो विदेश से आया तो पुलिस, लोकल  संस्थाएं, स्थानीय सरकार की सहायता से उसे अंतिम छोर तक ट्रैक किया और फाइनली उसका पता लगाकर उसे क्वॉरेंटाइन किया और उसके बेहतर इलाज की व्यवस्था की  ऐसा कई देश की सरकारें नहीं कर पाए। 

वीडियो डेस्क।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी   (Prime Minister Narendra Modi) ने आज भारत में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण (Vaccination Drive in India) अभियान की शुरुआत की. आज तीन लाख लोगों को टीका लगा। पीएम मोदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा, 'आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहा है। कोरोना वैक्सिन को लेकर और इस महामारी पर सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा कि डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं जैसे संवेदनशील वर्ग को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगना बेहतरीन कदम है।

सद्गुरु ने की भारत सरकार की तारीफ

 भारत सरकार ने जिस तरह से इस  करोना महामारी का सामना किया है वह मेरी उम्मीद से बहुत हटके है और सरकार ने जिस तरह से काम किया है वह बहुत सारे पश्चिम के विकसित देशों से भी बहुत बेहतर है पश्चिम के कई देश भी वह काम नहीं कर पाए जो भारत सरकार ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से इतने बड़े देश में साबित किया है सरकार ने जो  बेहतर कार्य किया उसके संबंध में  मैं  एक उदाहरण देना चाहता हूं कि जिस तरह से सरकार ने एक व्यक्ति भी संक्रमित होकर जो विदेश से आया तो पुलिस, लोकल  संस्थाएं, स्थानीय सरकार की सहायता से उसे अंतिम छोर तक ट्रैक किया और फाइनली उसका पता लगाकर उसे क्वॉरेंटाइन किया और उसके बेहतर इलाज की व्यवस्था की  ऐसा कई देश की सरकारें नहीं कर पाए। 

07:49Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
35:14'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी
03:59ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
04:08ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!
03:13कोर्ट ने कहा- 'आपराधिक गिरोह!' लालू परिवार फंसा | Land For Job केस
06:169 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: तुर्कमान गेट हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
05:57‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
05:06ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप
03:09कुत्ते हटेंगे तो चूहे बढ़ेंगे? सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में तंज
03:34दिल्ली में पत्थरबाजी के पीछे कौन? सपा सांसद से होगी पूछताछ | CCTV से 30 की पहचान