वीडियो डेस्क। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब सनराइज़ ओवर अयोध्या को लेकर विवाद शुरु हो गया है। विवाद किताब की एक पन्ने की उस लाइन पर है जहां हिंदुत्व के ताजा वर्जन की तुलना जिहादी गुट आईएसआईएस और बोको हराम से की गई है।
वीडियो डेस्क। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब सनराइज़ ओवर अयोध्या को लेकर विवाद शुरु हो गया है। विवाद किताब की एक पन्ने की उस लाइन पर है जहां हिंदुत्व के ताजा वर्जन की तुलना जिहादी गुट आईएसआईएस और बोको हराम से की गई है। कांग्रेस नेता सलमान ख़ुर्शीद का दावा है कि उन्होंने किताब में 'हिंदू धर्म' को नहीं 'हिंदुत्व' को आतंकवादी संगठनों से जोड़ा है। उन्होंने कहा है कि किताब में हिंदू धर्म के बारे में बहुत कुछ अच्छा लिखा है। लोगों को उनकी किताब पूरी पढ़नी चाहिए।