viral news: नहीं चला सोनाली फोगाट का जादू, बॉबी देओल को यू पड़ी डांट और हाथी की मस्ती

 

ये वीडियो सुंदरगढ़ जिले के बिरतुला गांव का है। यहां के जंगलों में बड़ी संख्या में हाथी रहते हैं। यहां से हाथियों का एक झुंड गुजर रहा था। इसी बीच इस हाथी को शायद मस्ती सूझी और वो पानी से भरे गड्ढे के पास जा पहुंचा। गड्ढे के आसपास कीचड़ होने से हाथी खुद को संभाल नहीं पाया। वहा फिसलकर गड्ढे में जा गिरा। उसने बाहर निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। हाथी को गड्ढे में फंसा देखकर गांववाले वहां पहुंचे। इस बीच वन विभाग को भी सूचित किया गया। सब लोगों ने मिलकर रस्सी के सहारे जैसे-तैसे हाथी को बाहर निकाला। 

 

वायरल-1 मस्ती करते हुए पानी से भरे गड्ढे में गिरा हाथी

ये वीडियो सुंदरगढ़ जिले के बिरतुला गांव का है। यहां के जंगलों में बड़ी संख्या में हाथी रहते हैं। यहां से हाथियों का एक झुंड गुजर रहा था। इसी बीच इस हाथी को शायद मस्ती सूझी और वो पानी से भरे गड्ढे के पास जा पहुंचा। गड्ढे के आसपास कीचड़ होने से हाथी खुद को संभाल नहीं पाया। वहा फिसलकर गड्ढे में जा गिरा। उसने बाहर निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। हाथी को गड्ढे में फंसा देखकर गांववाले वहां पहुंचे। इस बीच वन विभाग को भी सूचित किया गया। सब लोगों ने मिलकर रस्सी के सहारे जैसे-तैसे हाथी को बाहर निकाला। 


वायरल -2 चुनाव हारने के बाद सोनाली फोगाट का वीडियो वायरल
सोनाली फोगाट के लाखों फैंस हैं लेकिन चुनाव हारने के बाद उनकी मायूसी से भरा ये वीडियो वायरल हो गया है। हरियाणा में भाजपा की स्टार प्रचारक सोनाली फोगाट का जादू नहीं चला। आदमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई मतगणना के दौरान 13 में से सभी राउंड में विजयी रहे। भाजपा प्रत्याशी सोनाली फौगाट का हार का सामना करना पड़ा। 


वायरल-3 'हाउसफुल 4'  के प्रीमियर पर लेट हुए बॉबी देओल, तो अक्षय कुमार ने लगाई डांट
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख , बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' आज रिलीज हो चुकी है। इसकी स्क्रीनिंग से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अक्षय कुमार बॉबी देओल पर भड़कते नजर आ रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग स्क्रीनिंग में ही सोते दिखाई दे रहे हैं। स्क्रीनिंग में लोगों को आई नींद का कारण भी कोई और नहीं, बल्कि बॉबी देओल हैं।

वायरल-4 फर्श पर लेट मदद मांगती नजर आईं आमिर खान की बेटी
बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इरा खान फर्श पर लेटी मदद मांगती नजर आ रही हैं। वीडियो में इरा खान के एक्सप्रेशंस भी काफी परेशानी वाले लग रहे हैं। इसे इरा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे देखकर कोई भी यही कहेगा कि इरा खान किसी परेशानी में हैं. लेकिन यह इरा खान का बूमरैंग वीडियो हैं।

वायरल-5टिकटॉक पर छाए एमएस धोनी, नई जीप में दिखा अलग अंदाज
टिकटॉक पर एमएस धोनी तो नहीं हैं, लेकिन उनके वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं। एक टिकटॉक क्रिएटर ने एमएस धोनी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी नई जीप में बैठे हुए दिख रहे हैं। ये वीडियो उस दौरान का है, जब टीम इंडिया रांची टेस्ट खेलने आई थी। धोनी स्टेडियम के बाहर निकलते हैं और जीप में बैठकर निकल जाते हैं। 
 

05:32मनमोहन सिंह के निधन के बाद वायरल हो रहा नवजोत सिद्धू का वीडियो, मांगी थी माफी06:16Year Ender 2024: मोदी की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास06:07Video: 'राहुल बहुत पास आए और...' महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने लगाया गंभीर आरोप01:41'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव01:48अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी02:02अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच02:12Supreme Court: दलित पिता और मां की जाति अलग, बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?06:53पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:35जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी- Video