वीडियो डेस्क। महाराष्ट्र के नासिक में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा निकालने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पहले से ही महाराष्ट्र सरकार के निगाहों में चढ़े हुए थे, अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक बयान देने पर और संकट में फंस गए हैं। विवादास्पद बयान के बाद राणे पर पुणे के चतुर्श्रिंगी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है।
वीडियो डेस्क। महाराष्ट्र के नासिक में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा निकालने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पहले से ही महाराष्ट्र सरकार के निगाहों में चढ़े हुए थे, अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक बयान देने पर और संकट में फंस गए हैं। विवादास्पद बयान के बाद राणे पर पुणे के चतुर्श्रिंगी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है। केस दर्ज होने के बाद नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया गया है। राणे के बयान के बाद सोमवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं के एक समूह ने नासिक में भाजपा पार्टी कार्यालय पर पथराव किया था और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं इसी बीच उद्धव ठाकरे का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जहां उद्धव ठाकरे सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपमानजनक बयान दे रहे हैं। उन्होंने योगी को भोगी कहा इतना ही नहीं चप्पल से मारने की बात भी कही है। अब सवाल ये है कि जब उद्धव ठाकरे ने ये बयान दिया था तब शिवसेना कहां थी। तब उद्धव ठाकरे की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।