'थप्पड़' वाले बयान के बाद वायरल हुआ उद्धव ठाकरे का 'चप्पल' बयान, योगी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी

वीडियो डेस्क। महाराष्ट्र के नासिक में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा निकालने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पहले से ही महाराष्ट्र सरकार के निगाहों में चढ़े हुए थे, अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक बयान देने पर और संकट में फंस गए हैं। विवादास्पद बयान के बाद राणे पर पुणे के चतुर्श्रिंगी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है। 

वीडियो डेस्क। महाराष्ट्र के नासिक में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा निकालने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पहले से ही महाराष्ट्र सरकार के निगाहों में चढ़े हुए थे, अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक बयान देने पर और संकट में फंस गए हैं। विवादास्पद बयान के बाद राणे पर पुणे के चतुर्श्रिंगी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है। केस दर्ज होने के बाद नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया गया है। राणे के बयान के बाद सोमवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं के एक समूह ने नासिक में भाजपा पार्टी कार्यालय पर पथराव किया था और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं इसी बीच उद्धव ठाकरे का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जहां उद्धव ठाकरे सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपमानजनक बयान दे रहे हैं। उन्होंने योगी को भोगी कहा इतना ही नहीं चप्पल से मारने की बात भी कही है। अब सवाल ये है कि जब उद्धव ठाकरे ने ये बयान दिया था तब शिवसेना कहां थी। तब उद्धव ठाकरे की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई। 
 

01:41'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव01:48अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी02:02अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच02:12Supreme Court: दलित पिता और मां की जाति अलग, बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?06:53पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:35जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी- Video02:08'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया क्या है इसका महत्व01:15राहुल गांधी को जम्मू कश्मीर में मिले दो प्यारे बच्चे, वायरल हुआ बातचीत का वीडियो01:45Video: कांग्रेस में शामिल होते विनेश फोगाट ने दिखाए तेवर, BJP का चिट्ठा खोला