उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गलशहीद इलाके में बस स्टैंड पर एक महिला को ब्रफिक्र होकर सोना महंगा पड़ गया। महिला बस स्टैंड पर जब सो रही थी, उसी वक्त एक अन्य महिला आई और 8 महीने के बच्चे को चुरा ले गई।
मुरादाबाद. उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गलशहीद इलाके में बस स्टैंड पर एक महिला को ब्रफिक्र होकर सोना महंगा पड़ गया। महिला बस स्टैंड पर जब सो रही थी, उसी वक्त एक अन्य महिला आई और 8 महीने के बच्चे को चुरा ले लेगी।
घटना 7 अक्टूबर की बताई जा रही है। यह घटना बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपियों की तलाश जारी
मुरादाबाद एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है। महिला की पहचान हो गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
पहले महिला से बनाई पहचान फिर चुरा लिया बच्चा
उन्होंने बताया कि पहले दोनों आरोपियों ने महिला जिसका नाम रानी है, उससे पहचान बनाने की कोशिश की। इसी का फायदा उठाकर वे बच्चे को उठा ले गए। महिला ने पहले बच्चे को खोजने की कोशिश की। लेकिन जब नहीं मिला तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी।