वायरल-1 हाइवे पर हुआ जबरदस्त हादसा, बाल-बाल बच गई 3 लोगों की जान
सड़क हादसे की खबरें आम तौर पर हम सभी को दुखी कर जाते हैं। लेकिन फीनिक्स, एरिजोना में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आपको आश्चर्य भी होगा और सुकून भी मिलेगा। बीच सड़क पर दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जिस वक्त यह हादसा हुआ, एक दंपति अपने बच्चे के साथ सड़क पार कर रहा था। बच्चा स्ट्रोलर में था। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे के कपल और बच्चे की जान बच ग
वायरल-1 हाइवे पर हुआ जबरदस्त हादसा, बाल-बाल बच गई 3 लोगों की जान
सड़क हादसे की खबरें आम तौर पर हम सभी को दुखी कर जाते हैं। लेकिन फीनिक्स, एरिजोना में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आपको आश्चर्य भी होगा और सुकून भी मिलेगा। बीच सड़क पर दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जिस वक्त यह हादसा हुआ, एक दंपति अपने बच्चे के साथ सड़क पार कर रहा था। बच्चा स्ट्रोलर में था। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे के कपल और बच्चे की जान बच गई।
वायरल -2 दिवाली के मौके पर दुबई पुलिस ने बजाया ‘जन गण मन’
दुबई पुलिस का एक दिल जीतने वाला विडियो वायरल हो रहा है। दिवाली का माहौल है। दुबई में भी इंडियंस तो दिवाली मनाई। इस विडियो में दुबई पुलिस का बैंड हमारा राष्ट्रीय गान बजा रहा है।
वायरल-3 सिरोही में तेज भूकंप की वजह से जमीन में समा गया शख्स
राजस्थान के सिरोही में उस समय सब लोग हैरान रह गए जब सड़क पर चला जा रहा है एक शख्स अगला कदम रखते ही जमीन के अंदर समा गया। पहले तो लगा कि बहुत तेज भूकंप की वजह से जमीन में दरार पड़ गई है और वह शख्स जमीन के नीचे चला गया लेकिन बाद में पता लगा कि इस सड़क के नीचे एक नाला है जिसकी वजह से जमीन ढंस गई है। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वायरल-4 घोड़ा अपनी गर्दन से बच्चे को झुला रहा झूला, वायरल हुआ वीडियो
घोड़ा और कुत्ता, दोनों के बारे में ऐसा कहा जाता है कि ये इंसान के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं। फिलहाल एक विडियो सामने आया है। इसमें घोड़ा एक बच्चे को खिला रहा है। वो अपनी नाक से बच्चे को झूला झूलाता है। Susanta Nanda ने अपने ट्विटर पर यह फोटो शेयर किया है। अभी तक हालांकि यह तो नही पता चला है कि विडियो कहां का है, किस का है? बच्चा घोड़े से डर भी नहीं रहा। घोड़ा अपनी गर्दन से उसके झूले को हिलाता है। बच्चा हंसता है।
वायरल-5 क्यूट बच्ची ने की शानदार एक्टिंग, अमिताभ बच्चन ने शेयर किया वीडियो
हिंदी सिनेमा के ‘शहंशाह’ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही उन्होंने एक बच्ची का विडियो शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस विडियो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, वाह… क्या बात है। दरअसल, इस वायरल विडियो में एक बच्ची पंजाबी गाने पर लिप्सिंग के साथ-साथ दमदार एक्टिंग भी करती नजर आ रही हैं। ‘बिग बी’ द्वारा शेयर इस विडियो को खबर लिखे जाने तक 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।