वीडियो डेस्क। 26 जनवरी पर ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद दिल्ली छावनी बन गई है। पुलिस के साथ CRPF की 15 कंपनिया तैनात कर दी गई हैं। सिख्स फॉर जस्टिस मामले में पिछले हफ्ते नेशनल इन्वेस्टोगेशन एजेंसी द्वारा तलब किए गए पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू मंगलवार को लालकिले में घुसकर 17वीं सदी के स्मारक पर झंडे फहराने वाले किसानों के समूह में शामिल थे।
वीडियो डेस्क। 26 जनवरी पर ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद दिल्ली छावनी बन गई है। पुलिस के साथ CRPF की 15 कंपनिया तैनात कर दी गई हैं। सिख्स फॉर जस्टिस मामले में पिछले हफ्ते नेशनल इन्वेस्टोगेशन एजेंसी द्वारा तलब किए गए पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू मंगलवार को लालकिले में घुसकर 17वीं सदी के स्मारक पर झंडे फहराने वाले किसानों के समूह में शामिल थे। अभिनेता ने खुद झंडा फहराने वाली बात स्वीकारी है। दीप सिद्धू का कहना है कि ये झंडा इसलिए लगाया गया क्यों कि ये देश की विविधिता का प्रतीक है। दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा का आरोप किसान संगठनों ने पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर लगाया है। इस बीच, दीप सिद्धू ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि लाल किला पर झंडा उन्होंने ही लगाया। दीप सिद्धू ने किसानों को भड़काया और आउटर रिंग रोड से लाल किले ले गया।