शहनवाज हुसैन ने अबु आजमी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा किऔरंगजेब की प्रशंसा करेंगे, तारीफ के पुल बांधेंगे और बिना जानकारी के इतिहासकार बनेंगे तो विधानसभा से बाहर जाना पड़ेगा। विधानसभा में छत्रपति शिवाजी के चाहने वाले लोग बैठे हैं वहां औरंगजेब भक्त के लिए क्या जगह है। सपा को चाहिए की अपने पोस्टर, बैनर, ऑफिस और टीशर्ट पर औरंगजेब की तस्वीर चिपका लें। औरंगजेब से समाजवादियों को बड़ी मोहब्बत हो गई है। इसी के साथ संजय राउत पर भी शहनवाज हुसैन ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संजय राउत के बयान से कभी भी उद्धव ठाकरे या शिवसेना को कोई फायदा नहीं हुआ। लोग कहेंगे कि उनको भी बीजेपी ने सिखा दिया है।