
बिहार सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम नीतीश कुमार की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, दिव्यांगजनों, वृद्धजनों को मिलते वाली पेंशन में बढोत्तरी की गई। 400 रुपए की जगह अब इस योजना के तहत 11 सो रुपए की पेंशन दी जाएगी। जुलाई माह से ही बढ़ी हुई दर से यह पेंशन मिलेगी। सीएम नीतीश कुमार की ओर से यह जानकारी खुद ही एक्स पर पोस्ट के जरिए दी गई। जिसके बाद इस पेंशन के तमाम लाभार्थियों में उत्साह देखा जा रहा है। उनका कहना है कि सरकार ने उनका ध्यान दिया और इस बढ़ोत्तरी के ऐलान से उन्हें फायदा मिलेगा। इस ऐलान के बाद 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लोग लाभान्विंत होंगे।