
दिल्ली में पत्थरबाजी के पीछे कौन? सपा सांसद से होगी पूछताछ
दिल्ली में 6 जनवरी की रात फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास हुई पत्थरबाजी और हिंसा ने राजधानी की सियासत और कानून-व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।इस मामले में अब समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से पूछताछ की तैयारी है।CCTV फुटेज के आधार पर 30 लोगों की पहचान की जा चुकी है और दिल्ली पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं।पुलिस का दावा है कि हिंसा मस्जिद गिराए जाने की अफवाह के बाद भड़की, जबकि कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने के लिए की जा रही थी।