
डॉ. टी ए कनगरथिनम जिन्हें 10 रुपए के डॉक्टर के नाम से भी जाना जाता है उनका निधन हो गया। शनिवार 7 जून को 96 साल की उम्र में पट्टुकोट्टई तंजावुर में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से उनका निधन हुआ। डॉ. कनगरथिनम की तीन बेटियां और एक बेटा है। वह तकरीबन 5 सालों से बिस्तर पर थे। 1950 के दशक के अंत में उन्होंने अपना चिकित्सा करियर शुरू किया और 1960 के दशक में पेरिया थेरू में एक क्लिनिक की स्थापना की। वह एक स्त्री रोग विशेषज्ञ थे और उन्होंने शुरुआत में 2 रुपए परामर्श शुल्क लिया। बाद में इसे बढ़ाकर 5 रुपए और 1990 में 10 रुपए किया गया।