
कोलकाता, पश्चिम बंगाल, 1 जून 2025: हरियाणा के गुरुग्राम से कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शर्मिष्ठा ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसका जमकर विरोध किया गया था। इसके बाद से ही शर्मिष्ठा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही थी। वहीं अब शर्मिष्ठा पानोली की अलीपुर जिला अदालत में पेशी हुई। अब इस मामले में वकील मोहम्मद समीमुद्दीन ने कहा कि हमने अदालत के समक्ष अपनी जमानत याचिका दायर कर दी है..